डिफेंस कंपनी को मिला ₹528Cr का ऑर्डर, हाई लेवल पर शेयर  

01 July 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर मार्केट (Share Market) में जुलाई महीने के पहले कारोबारी दिन मंगलवार को सुस्ती के साथ कारोबार हुआ, हालांकि अंत में दोनों इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुए. 

BSE का सेंसेक्स90 अंकों की तेजी लेकर 83,697 पर, जबकि NSE निफ्टी 24 अंक चढ़कर 25,541 पर बंद हुआ. 

इस बीच डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर (BEL Share) जोरदार तेजी पकड़े नजर आया.

बीईएल का शेयर तेजी के साथ 424.80 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में करीब 3.38 फीसदी की उछाल लेकर 436 रुपये पर जा पहुंचा.

3.16 लाख करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू वाली भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर का ये नया 52 वीक का हाई लेवल है. मार्केट क्लोज होने पर भी ये 2.70% चढ़कर 432.90 रुपये पर क्लोज हुआ. 

सुस्त बाजार में भी गदर मचाने वाले इस Defence Stock में तेजी कंपनी को मिले एक बड़े ऑर्डर के बाद देखने को मिली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी को 528 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिला है, जिसमें राडार, टेलीकॉम उपकरण, EVM, जैमर, शेल्टर, कंट्रोल सेंटर से जुड़ी सर्विसेज शामिल हैं.

एक्सपर्ट्स भी इस स्टॉक को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं. वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी डायरेक्टर ने क्रांति बाथिनी ने निवेशकों को स्टॉक होल्ड रखने की सलाह दी है.

Angel One के सीनियर एनालिस्ट ओशो कृष्ण के मुताबिक, बीईएल ने सभी प्रमुख EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर ट्रेड करते हुए एक स्थिर अपट्रेंड बनाए हुए है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.