01 Oct 2024
By: Business Team
हर महीने की तरह ही अक्टूबर महीने में भी बैंकों में बंपर छुट्टियां (Bank Holidays in Oct 2024) पड़ने वाली हैं.
RBI के मुताबिक, अक्टूबर में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, ये बैंक हॉलिडे विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं.
अक्टूबर का महीना त्योहारों से भरा है और अलग-अलग राज्यों में होने वाले पर्वों के अलावा इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार के अवकाश भी शामिल हैं.
आज पहली तारीख को जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनावों के चलते बैंक बंद रहेंगे. वहीं 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर देशभर के बैंक क्लोज रहेंगे.
3 अक्टूबर को नवरात्रि (Navratri) उत्सव के कारण जयपुर में बैंक हॉलिडे है, जबकि 5 अक्टूबर को रविवार का अवकाश रहेगा.
10 अक्टूबर को अगरतला, गुवाहाटी, कोहिमा और कोलकाता में दुर्गा पूजा/दशहरा (महा सप्तमी) पर Bank Holiday रहेगा.
11 अक्टूबर को दशहरा (महाष्टमी/महानवमी) की छुट्टी है और बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक व रांची में बैंक क्लोज रहेंगे. अगले दिन 12 अक्टूबर को दूसरे शनिवार की छुट्टी है.
13 अक्टूबर को रविवार पर बैंक बदं हैं, तो 14 अक्टूबर दुर्गा पूजा (दसैन) पर गंगटोक में क्लोजिंग रहेगी. 16 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा के लिए अगरतला-कोलकाता में बैंकिंग कार्य नहीं होंगे.
वहीं 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर बेंगलुरु, गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
20 अक्टूबर को रविवार पर और 26 अक्टूबर को चौथे शनिवार के चलते बैंक क्लोज रहेंगे. 27 अक्टूबर को फिर रविवार की छुट्टी रहेगी.
महीने के आखिरी दिन 31 अक्टूबर को Diwali पर अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोलकाता और नई दिल्ली समेत अन्य शहरों में Bank Holiday रहेगा.
बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद भी आप घर बैठे ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) का इस्तेमाल कर अपने काम निपटा सकते हैं.