18 May 2024
By Business Team
देश के 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेश की 49 सीटो पर 20 मई को लोकसभा का चुनाव है. ऐसे में 49 शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं. हालांकि बैंक की ऑनलाइन सर्विसेज और एटीएम चालू रहेंगी.
19 मई को रविवार है और 20 को सोमवार के दिन मतदान है. तो इन जगहों पर दो दिन लगातार बैंकों की छुट्टी रहेगी.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसको लेकर पहले ही अधिसूचना जारी कर दी थी.
जिसमें ये कहा गया है कि जिन जगहों पर जिस चरण में मतदान होगा वहां उस दिन बैंक बंद रहेंगे.
20 मई के बाद 23 मई को भी बुद्ध पूर्णिमा की वजह से देश भर में बैंक की छुट्टी रहेगी.
फिर 25 मई को देश की 57 सीटों पर लोकसभा के छठे चरण का मतदान है. जिस वजह से बैंक नहीं खुलेंगे.
हालांकि 25 मई को महीने का चौथा शनिवार है तो इस वजह से पूरे देश के बैंक उस दिन बंद रहेंगे.
ऐसे में जो भी बैंक से जुड़े काम हैं, उन्हें पहले ही कर लें, वैसे आजकल ऑनलाइन ज्यादा काम हो जाते हैं.
इससे पहले इस महीने की 07 और 13 तारीख को भी लोकसभा चुनाव की वजह से कई जगहों पर बैंक बंद थे.
इस महीने की पहली तारीख को भी मजदूर दिवस की वजह से बैंकों की छुट्टी थी.