अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद खास है.
कल यानी 27 सितंबर से लगातार तीन दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा, यानी Bank Holiday रहेगा.
RBI की Bank Hodiday List के मुताबिक, 27,28, 29 सितंबर को बैंक हॉलिडे घोषित है.
हालांकि, बैंकों में ये छुट्टियां विभिन्न राज्यों में होने वाले पर्वों और आयोजनों पर निर्भर हैं, ऐसे में ये अलग-अलग हो सकती हैं.
आरबीआई की लिस्ट देखें, तो 27 सितंबर को मिलाद-ए-शरीफ के मौके पर जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.
इसके अगले दिन 28 सितंबर को Eid-E-Milad के मौके पर अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून में बैंकों में छुट्टी घोषित की गई है.
इसके अलावा कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची तेलंगाना और इंफाल में भी 28 सितंबर को Bank Holiday रहेगा.
बात करें 29 सितंबर की तो गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर बैंकों में क्लोजिंग रहेगी.
बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप Online Banking के जरिए बैंकिंग से जुड़े काम निपटा सकते हैं.