अगर आपको अगले हफ्ते बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.
दरअसल, कल से लगातार तीन दिनों बैंकों में कामकाज नहीं होगा, यानी Bank Close रहेंगे.
RBI द्वारा सितंबर महीने के लिए जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, 18,19,20 सितंबर को बैंक हॉलिडे रहेगा.
बैंकों में ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से निर्धारित की गई हैं, ऐसे में ये अलग-अलग दिन रहेंगी.
ऐसे में बैंकिंग कार्य के लिए घर से निकलने से पहले एक बार RBI Bank Holiday लिस्ट जरूर देख लें.
18 सितंबर को विनायक चतुर्थी के मौके पर बेंगलुरु और तेलंगाना के बैंकों में काम-काज बंद रहेगा.
वहीं 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
20 सितंबर को भी गणेश चतुर्थी, नुआखाई पर कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंकों में छुट्टी घोषित की गई है.
हालांकि, Bank Holiday वाले दिन आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर अपने काम निपटा सकते हैं.