अचानक इस बैंक के शेयर में तूफानी तेजी, 12 फीसदी उछला भाव! 

12 Oct 2024

By Business Team

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बंधन बैंक के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली. 

शुक्रवार को बंधन बैंक के शेयर 12 फीसदी चढ़कर 209 रुपये के पार पहुंच गए. 

बंधन बैंक के शेयरों में तेजी का बड़ा कारण आरबीआई का एक फैसला रहा. 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को बंधन बैंक का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 

जिसके बाद कोलकाता स्थित यह बैंक का एनएसई पर 11.61 प्रतिशत चढ़कर 209.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. 

बंधन बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया था कि सेनगुप्ता का तीन साल का कार्यकाल कार्यभार संभालने की तारीख से शुरू हो जाएगा. 

भारतीय रिजर्व बैंक ने आठ अक्टूबर 2024 के अपने पत्र के जरिये इस पद पर सेनगुप्ता की नियुक्ति को पहले ही मंजूरी दे दी थी. 

बैंक ने कहा कि सेनगुप्ता बैंक के संस्थापक एमडी एवं सीईओ चंद्रशेखर घोष की जगह लेंगे जो नौ जुलाई को पद से हट गए थे.

फिलहाल बैंक के एक कार्यकारी निदेशक रतन केश अंतरिम एमडी एवं सीईओ के रूप में काम कर रहे हैं. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.