30 APR 2025
Himanshu Dwivedi
शेयर बाजार आज यानी बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. इस बीच कुछ कंपनियों ने अपने नतीजे जारी किए.
एक बैंक ने भी बुधवार को स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद नतीजे जारी किए, जिसमें उसका मुनाफा 483% बढ़ा.
बैंक का कुल मुनाफा पिछले साल की मार्च तिमाही में 55 करोड़ की तुलना में 483 फीसदी बढ़कर 318 करोड़ रुपये पहुंच गया.
हालांकि बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट Q4 FY25 में 1,571 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,838 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
प्राइवेट सेक्टर बैंक का नेट रेवेन्यू 3 फीसदी गिरकर 3,456 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 3,560 रुपये था.
नेट इंटरेस्ट इनकम की बात करें तो NII FYQ4 में 2,756 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,859 करोड़ रुपये से 4 फीसदी ज्यादा है.
यह बंधन बैंक (Bandhan Bank) है, जिसके बोर्ड ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है. बैंक बोर्ड ने एक शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
बैंक का PAT मार्च तिमाही के दौरान YoY में 23% बढ़कर 2,745 करोड़ रुपये हो चुका है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,230 करोड़ रुपये था.
बंधन बैंक के शेयर आज 1.73% टूटकर 165 रुपये पर बंद हुए, जबकि एक महीने के दौरान इसमें 10.38% की उछाल आई है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)