Bajaj IPO का ग्रे-मार्केट में गदर... शेयर मार्केट में दमदार लिस्टिंग के संकेत

14 Sep 2024

By: Business Team

देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल Bajaj Group की कंपनी, बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ की लिस्टिंग डेट करीब है.

Bajaj Housing Fin IPO बीते 9 सितंबर को सब्सिक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और 11 सितंबर को क्लोज हुआ था.

आईपीओ का अलॉटमेंट हो चुका है और अब अगले हफ्ते के पहले दिन यानी 16 सितंबर को इसका शेयर मार्केट डेब्यू होने वाला है.

इससे पहले बजाज का ये आईपीओ ग्रे-मार्केट में गदर मचा रहा है और इसे देखकर शेयरों की दमदार लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही है.

शनिवार 14 सितंबर को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (Bajaj Housing GMP) 78 रुपये के पार चल रहा था, जबकि शुक्रवार को शाम 5 बजे पर ये 80 रुपये के पार था.

इस हिसाब से Stock Market में बजाज हाउसिंग फाइनेंश के शेयर अनुमानित 148 रुपये के आस-पास लिस्ट हो सकते हैं.

अगर ऐसा होता है तो फिर इस आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों का पैसा लिस्टिंग डेट पर ही दोगुने से ज्यादा हो जाएगा.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO का साइज 6,560 करोड़ रुपये था और इसके लिए प्राइस बैंड 66-70 रुपये तय किया गया था.

ओवरऑल ये आईपीओ 67.37 गुना भरा है. रिटेल का हिस्सा करीब 7 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया था.

नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.