23 APR 2025
Himanshu Dwivedi
मल्टीबैगर कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयर इस साल अब तक 33% से ज्यादा चल चुके हैं. इस शेयर ने गिरावट में भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है.
इस शेयर में निवेशकों की दौलत इस साल अब तक करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है. जबकि बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप भी 6 लाख करोड़ रुपये पहुंचने के करीब है.
ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 11,000 रुपये से ऊपर का टारगेट दिया है. बजाज फाइनेंस के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अच्छा पैसा बनाकर दिया है. करीब 15 साल में 22000% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
एलारा कैपिटल ने बजाजा फाइनेंस के शेयरों के लिए 11,161 रुपये का टारगेट सेट किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह शेयर एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए (CLSA) ने बजाज फाइनेंस के शेयरों के लिए 11000 रुपये का टारगेट दिया है.
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने बाय रेटिंग के साथ कंपनी के शेयरों का कवरेज शुरू किया है और 10205 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
22 अप्रैल 2025 को BSE पर 9246.80 रुपये पर बंद हुए हैं. कंपनी के शेयरों के इतिहास की बात करें तो इसने 10 साल में 2137% का रिटर्न दिया है.
वहीं, पिछले पांच साल में कंपनी के शेयर 367 पर्सेंट से अधिक उछले हैं. कंपनी के शेयर इस अवधि में 1976 रुपये से बढ़कर 9200 रुपये के पार पहुंच गए हैं.
बजाज फाइनेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 9391.15 रुपये है. वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 6376.55 रुपये है.
(नोट- यहां बताए गए अलग-अलग कंपनियों के शेयरों के टारगेट ब्रोकरेज फर्म्स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)