1 पर 4 बोनस शेयर और स्‍टॉक स्प्लिट का ऐलान, डिविडेंड भी देगी कंपन

07 JUN 2025

Himanshu Dwivedi

बजाज ग्रुप की एनबीएफसी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)ने अपने बोनस इश्‍यू और स्‍टॉक स्‍प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. 

यह 16 जून 2025 तय की गई है और कंपनी के बोर्ड ने इस साल अप्रैल में बोनस शेयर दिए जाने और स्‍टॉक स्प्लिट की मंजूरी दी थी. 

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि स्टॉक स्प्लिट के तहत बजाज फाइनेंस का 2 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में टूटेगा. 

वहीं बोनस इश्यू के तहत कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर 1 शेयर पर इतनी ही फेस वैल्यू के 4 नए शेयर बोनस के तौर पर देगी.  

16 जून तक जिन शेयरधारकों के पास इस कंपनी के शेयर हैं, उन्‍हें इसका लाभ दिया जाएगा. वे डिविडेंड पाने के भी हकदार होंगे. 

बजाज फाइनेंस के बोर्ड ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के वित्तीय नतीजों को मंजूरी देते वक्‍त 44 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश की. 

इसके अलावा 12 रुपये के स्पेशल डिविडेंड की भी घोषणा की गई थी. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई 2025 थी.

इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में रहे होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे.

फाइनल डिविडेंड पर 24 जुलाई को कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी. बजाज फाइनेंस का शेयर शुक्रवार, 6 जून को बीएसई पर लगभग 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 9373.05 रुपये पर बंद हुआ. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)