बाबा रामदेव के शेयर ने छुआ नया हाई... कंपनी कर रही 1100Cr की डील !

02 July 2024

By: Business Team

योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी पतंजलि फूड्स का शेयर (Patanjali Foods Share) मंगलवार को तूफानी तेजी से भागा.

शेयर मार्केट (Share Market) कारोबार शुरू होने के साथ ही ये स्टॉक करीब 2 फीसदी की बढ़त लेकर ओपन हुआ.

सेंसेक्स-निफ्टी ने भले ही कुछ देर में अपनी शुरुआती तेजी गंवा दी हो, लेकिन योगगुरु रामदेव का शेयर रॉकेट बना नजर आया.

मंगलवार को पतंजलि फूड्स का शेयर करीब 4 फीसदी की उछाल के साथ 1764.40 रुपये के नए हाई लेवल पर पहुंच गया.

बाजार में दिन के कारोबार के दौरान Patanjali Stock 1626 रुपये के लो-लेवल तक भी गया था.  

पतंजलि फूड्स के शेयर में बीते कुछ दिनों में लगातार तेजी देखने को मिली थी और ये महज 5 दिन में ही 9.71 फीसदी तक उछला है.

बीते कुछ दिनों में शेयर की कीमत में आए उछाल का असर बाबा रामदेव की कंपनी के मार्केट कैप पर भी पड़ा है और ये 57240 करोड़ रुपये हो गया है.  

हालांकि, शेयर बाजार में आखिरी कारोबारी घंटे में ये शुरुआती तेजी गिरावट में तब्दील हो गई और ये 1.71 फीसदी फिसलकर क्लोज हुआ. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.