17 July 2025
By: Deepak Chaturvedi (File Photo- ITGD)
क्या आपके पास भी बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी पतंजलि फूड्स का शेयर (Patanjali Foods Share) है?
Credit: Pixabay
अगर हां, तो फिर ये खबर आपके लिए खास है, क्योंकि पतंजलि फूड्स अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है.
Credit: File Photo-ITGD
ये पतंजलि फूड्स का पहला बोनस शेयर (Patanjali Foods First Bonus Share) है, जिसे लेकर गुरुवार की बोर्ड बैठक के बाद ऐलान किया गया.
Credit: Reuters
योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि निवेशकों के लिए 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किए जाएंगे. यानी हर एक शेयर पर 2 शेयर फ्री मिलेंगे.
Credit: File Photo-ITGD
सीधे शब्दों में समझें तो Patajali Foods के जिन निवेशकों के पास पहले से ही एक शेयर है, तो उन्हें दो नए एक्स्ट्रा शेयर मिलेंगे.
Credit: Pixabay
खास बात ये है कि इनके लिए निवेशकों को कोई रकम खर्च नहीं करनी होती है, बल्कि कंपनी अपने फ्री रिजर्व और सरप्लस या अधिशेष में पड़ी नकदी का इस्तेमाल करता है.
Credit: Pixabay
Bonus Share के रिकॉर्ड डेट का ऐलान कंपनी द्वारा अभी नहीं किया गया. कंपनी की ओर से कहा गया कि समय आने पर इसके बारे में बताया जाएगा.
Credit: Pixabay
बोनस शेयर की खबर का असर रामदेव की कंपनी के शेयर पर भी देखने को मिला और ये करीब 1.50% तक उछलकर कारोबार कर रहा था.
Credit: Pixabay
कंपनी का शेयर मार्केट खुलने पर 1853 रुपये पर ओपन हुआ था और फिर चढ़कर 1876 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया.
Credit: Pixabay
इससे पहले पतंजलि फूड्स अपने निवेशकों को बीते साल कई बार डिविडेंड भी दे चुकी है और अब बोनस शेयर का तोहफा दे रही है.
Credit: Pixabay
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: Reuters