क्‍या 22 जनवरी को बैंक भी रहेंगे बंद? सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

19 Jan 2024

By Business Team

22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के दिन कई राज्‍यों ने छुट्टी का ऐलान किया है.

वहीं केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए हाफ-डे रखने का आदेश जारी किया है.

सभी ऑफिस और PSU बैंक के कर्मचारियों के लिए हाफ-डे तक ऑफिस में रहने का निर्देश है.

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सरकारी ऑफिस, केंद्रीय संस्‍था और केंद्रीय इंडस्ट्रियल 2:30 pm तक बंद हो जाएंगे.

उत्तर प्रदेश में सभी सरकारी दफ्तर और एजुकेशनल इंस्‍टीट्यूट 22 जनवरी को बंद रहेंगे.

इसके अलावा मीट और अंडे की दुकाने भी इस दिन नहीं खोली जाएंगी.

गोवा में भी 22 जनवरी को पब्लिक हॉलिडे रखा गया है. इस दिन स्‍कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.

मध्‍य प्रदेश में भी इस दिन पब्लिक हॉलिडे रहेगा. शराब की दुकान से लेकर अन्‍य सरकारी दफ्तर नहीं खुलेंगे.

इसके अलावा हरियाणा, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा राज्‍य में भी 22 जनवरी को छुट्टी रहने का ऐलान है.

बता दें कि पब्लिक सेक्‍टर के सभी बैंकों में दोपहर के बाद अवकाश रहेगा, जबकि प्राइवेट बैंक खुले रहेंगे.