26 Jan 2024
By Business Team
अयोध्या से कनेक्शन वाले शेयर ने निवेशकों को पांच साल में मालामाल कर दिया है.
इस कंपनी ने पांच साल के दौरान 41,107 फीसदी का रिटर्न दिया है.
अयोध्या से कनेक्शन रखने वाली ये कंपनी प्रवेग लिमिटेड है, जिसके शेयर 993 रुपये पर हैं.
गुजरात की कंपनी प्रवेग लिमिटेड के शेयरों ने छह महीने में 112 फीसदी का रिटर्न दिया है.
वहीं एक माह के दौरान प्रवेग लिमिटेड स्टॉक ने 33.71% रिटन दिया है.
हालांकि पिछले पांच दिन में यह 11.25% फीसदी टूट चुका है.
इस कंपनी ने अयोध्या में टेंट सिटी लगाया है, जबकि लक्षद्वीप में इसे टेंट सिटी बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
यह ऑर्डर इस कंपनी को तीन साल के लिए दिया गया है, जिसे 2 साल और बढ़ाया जा सकता है.
19 फरवरी 2019 में यह शेयर 2 रुपये पर था, लेकिन आज यह 993 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.