02 JUL 2025
Himanshu Dwivedi
एक शेयर में शानदार तेजी का अनुमान लगाया गया है. Axis Securities ने अपनी जुलाई 2025 के लिए टॉप शेयर पिक किया है, जिसमें लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कैटेगरी के शेयर है.
ये शेयर आर्थिक तौर पर काफी मजबूत हैं और मार्च 2025 से व्यापक आधार पर बाजार में सुधार पर बेस्ड हैं.
ब्रोकरेज को सभी सेक्टर में मजबूत ग्रोथ की संभावना दिख रही है. जिसमें वरुण बेवरेजेज 42 फीसदी का अनुमानित रिटर्न के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर है.
इसके बाद ब्रोकरेज का अनुमान है कि LUPIN का शेयर 29 फीसदी और SBI का शेयर 25 का रिटर्न दे सकते हैं.
कोलगेट-पामोलिव इंडिया, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल और मैक्स हेल्थकेयर में भी ब्रोकरेज को अच्छी ग्रोथ दिख रही है.
एक्सिस ने बताया कि पिछले तीन महीनों में उसके टॉप पिक्स बास्केट ने 9.7 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो निफ्टी 50 के 8.5 प्रतिशत से बेहतर है.
वहीं मई 2020 में अपनी शुरुआत के बाद से, बास्केट ने 336 प्रतिशत का प्रभावशाली रिटर्न दिया है, जो इसी अवधि में निफ्टी 50 के 175 प्रतिशत से कहीं ज्यादा है.
रिपोर्ट में वित्त वर्ष 26 के लिए पॉजिटिव नजरिए पर फोकस है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 100 आधार अंकों (bps) की रेट कटौती, मजबूत सरकारी पूंजीगत व्यय, खपत बढ़ाने वाले नीतिगत उपायों और बेहतर व्यापार भावना जैसे कारकों से प्रेरित है.
वहीं ब्रोकरेज का कहना है कि बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक से 12 प्रतिशत की बढ़त की उम्मीद है.
(नोट- यहां बताए गए टारगेट ब्रोकरेज के अपने विचार हैं. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)