21 FEB 2025
By Business Team
जापनी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक को अपनी टॉप पिक्स में शामिल किया है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 1,230 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ बाय रेटिंग दी है.
यह 20 फरवरी को शेयर के बंद भाव से 21 प्रतिशत ज्यादा है. नोमुरा का कहना है कि एक्सिस बैंक की वैल्यूएशन हेल्दी रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) अनुमानों के लिए अभी कम है.
एक्सिस बैंक वित्त वर्ष 2026 के 1.49 गुना के प्राइस-टू-बुक मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. यह इसके 5 साल के एवरेज प्राइस-टू-बुक मल्टीपल 1.9 गुना से कम है.
नोमुरा का मानना है कि एक्सिस बैंक के पास आगे चलकर मुनाफे की अच्छी संभावना है.
एक्सिस बैंक का शेयर शुक्रवार को 1.15 फीसदी टूटकर 1,005.50 रुपये पर क्लोज हुआ था.
बैंक का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. शेयर 3 महीनों में 11 प्रतिशत सस्ता हुआ है. दिसंबर 2024 के आखिर तक बैंक में प्रमोटर्स के पास केवल 8.23 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
एक्सिस बैंक का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में नेट प्रॉफिट एक साल पहले से 3.8 प्रतिशत बढ़कर 6,304 करोड़ रुपये हो गया.
ग्रॉस एनपीए 1.46 प्रतिशत रहा, जो एक तिमाही पहले 1.44 प्रतिशत था. नेट एनपीए सितंबर 2024 तिमाही के 0.34 प्रतिशत से बढ़कर 0.35 प्रतिशत हुआ है.
एक्सिस बैंक को 40 एनालिस्ट ने खरीदें रेटिंग दी है, जबकि 9 एक्सपर्ट ने होल्ड करने की सलाह दी है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.