14 APR 2025
Himanshu Dwivedi
आज यानी 14 अप्रैल को शेयर बाजार बंद है. कल मार्केट ओपेन होगा. इस बीच, कई खबरें आ चुकी हैं. जिसे लेकर कल कुछ शेयरों में एक्शन दिख सकता है.
यह शेयर कल यानी मंगलावार को फोकस में रहेंगे. क्योंकि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के समुद्री खाद्य निर्यातक अमेरिका को 35,000-40,000 टन झींगा भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
ये सभी शेयर झींगा फीड के निर्माता और निर्यातक हैं. 9 अप्रैल को ट्रंप के फैसले के बाद लगभग 2,000 कंटेनर, जो पहले देरी से आए थे, निर्यात के लिए तैयार किए जा रहे हैं.
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 26 प्रतिशत पारस्परिक शुल्क को रोक देने और शुल्क को घटाकर 10 प्रतिशत करने के बाद ऑर्डर स्थिर बना हुआ है.
अमेरिका को भारतीय झींगा निर्यात पर 17.7% का प्रभावी सीमा शुल्क लगता है, जिसमें अलग-अलग टैरिफ शामिल है.
भारतीय निर्यातक आमतौर पर डिलीवरी शुल्क-भुगतान व्यवस्था के तहत इन टैरिफ लागत का भुगतान करते हैं, जिसका अर्थ है कि पहले से अनुबंधित शिपमेंट पर उच्च टैरिफ के तहत महत्वपूर्ण खर्च होता है.
संयुक्त राज्य अमेरिका भारत का सबसे बड़ा झींगा बाजार है. 2023-24 के वित्तीय वर्ष में भारत ने अमेरिका को 2.7 बिलियन अमरीकी डॉलर मूल्य का झींगा निर्यात किया था.
अब टैरिफ के रोक के बाद मंगलवार को इससे जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी आ सकती है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.