टूटते बाजार में इस IPO ने किया मालामाल!.. 160% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

18 Jan 2024

By Business Team

ऑस्‍ट्रेलियन प्रीमियम सोलर एनर्जी कंपनी की आज शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है.

गुरुवार को इस कंपनी का आईपीओ 160 फीसदी प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ.

इस शेयर का इश्‍यू प्राइस 54 रुपये था और यह 160 फीसदी उछाल के साथ 140 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुआ.

इसे  464.19 गुना तक सब्‍सक्राइब किया गया था, जिसमें रिटेलर ने इसे 535.77 गुना सब्‍सक्राइब किया था.

कंपनी ने 28.08 करोड़ रुपये का शेयर जारी किया था, जो 52 लाख शेयरों का एक समूह है.

इस आईपीओ को सदस्‍यता के लिए 11 जनवरी को खुला था और 15 जनवरी तक दांव लगाया जा सकता था.

यह एसएमई सेक्‍टर का आईपीओ है, जिसे एनएसई पर लिस्‍ट किया गया है.

इस कंपनी के आईपीओ का एक लॉट 2000 शेयरों का था, जिसमें रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स 108,000 रुपये निवेश कर सकते थे.

हाई नेटवर्थ वाले लोग इसमें दो लॉट यानी 216,000 रुपये खरीद सकते थे.

कंपनी का फेस वैल्‍यू 10 रुपये है और इसकी लिस्टिंग डेट 18 जनवरी 2024 तय की गई थी.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.