स्टार्टअप के दौर में आजकल चाय बेचने का सिलसिला जोरों पर है और MBA चायवाला से BTech चायवाली तक ट्रेंड में हैं.
अपनी तरह के खास नामों के साथ स्टॉल लगाकर चाय बेचने वाले इन लोगों की कमाई भी ताबड़तोड़ है, इसका बड़ा उदाहरण एमबीए चायवाला है.
इस लिस्ट में नए नाम जुड़ते जा रहे हैं. अब सिर्फ चाय तक ही ये मामला सीमित नहीं है, बल्कि पानीपुरी भी फेमस हो रही है.
चाय बेचने वालों की इस ट्रेंडिंग लिस्ट में सबसे नया नाम Audi Chiwala का है, जो मुंबई में ऑन ड्राइव चाय बेचता है.
अमित कश्यप और मन्नू शर्मा ने ये टी-स्टॉल शुरू किया. ये अपनी लग्जरी ऑडी कार की डिग्गी में सामान रखते हैं और लोखंडवाला एरिया में चाय बेचते हैं.
ऑडी चायवाला की फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट किया है, 'कोई काम छोटा नहीं होता, आपकी मेहनत को सलाम'
चाय की सक्सेस स्टोरी में MBA चायवाला का जिक्र जरूरी है. हाल ही में इसके ऑनर प्रफ्फुल बिल्लौरे मर्सिडीज बेंज कार खरीदकर सुर्खियों में रहे हैं.
अगला नाम आता है BTech चायवाली, वर्किता सिंह का, जो बिहार की रहने वाली हैं और उनका लक्ष्य पूरे देश में अपने आउटलेट्स खोलने का है.
ट्विटर पर इन दिनों बेंगलुरु के सिलिकॉन वैली में स्थित ChaiGPT दुकान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
चाय के अलावा दिल्ली की बीटेक Pani Puri वाली, तापसी उपाध्याय भी ट्रेंड में हैं, जिन्होंने जॉब करने के बजाय अपना स्टार्टअप शुरू किया.
सिलिगुड़ी में HR से MBA करने वाली फातिमा, एमबीए फूड वाली के नाम से फेमस हैं. जिन्होंने जॉब छोड़कर ये काम स्टार्ट किया है.