ATM से कैश निकालने पर अब ₹23 तक चार्ज, मई के पहले दिन से ही बढ़ गया है बोझ

02 May 2025

By: Deepak Chaturvedi

मई महीने की शुरुआत के साथ ही देश में लागू हुए बदलावों (Rule Change From 1st May) में बैंक ATM से जुड़ा नियम भी शामिल है.

जी हां, महीने की पहली तारीख के साथ ही अब एटीएम मशीन के जरिए कैश निकालना भी महंगा हो गया है.

ATM के इस्तेमाल की लागत में 2 रुपये की प्रति निकासी की बढ़ोतरी लागू की गई है और इसके बाद ये 23 रुपये हो गई है.

गुरुवार को प्रभावी हुए RBI के एटीएम यूज संबंधी निर्देश के तहत बैंक ग्राहक से एक महीने में फ्री-लिमिट के बाद प्रति निकासी 23 रुपये तक चार्ज ले सकते हैं.

इससे पहले एटीएम मशीन के लिए दी गई फ्री-लिमिट खत्म होने के बाद कैश विड्रॉल के लिए 21 रुपये का शुल्क लागू था.

यहां बता दें कि बैंक के एटीएम से हर महीने पांच फ्री ट्रांजैक्शंस हो सकते हैं, जबकि होम नेटवर्क के बाहर के एटीएम के लिए तीन की लिमिट तय है.

हां अगर आप नॉन मेट्रो सिटीज में रहते हैं, तो होम नेटवर्क के बाहर के ATM का इस्तेमाल 5 ट्रांजैक्शंस के लिए फ्री कर सकते हैं.

गौरतलब है कि बीते 28 मार्च के RBI सर्कुलर मुताबिक, फ्री लिमिट के बाद ग्राहक से प्रति लेनदेन अधिकतम 23 रुपये का शुल्क लिया जा सकता है.

केंद्रीय बैंक के ये संशोधित निर्देश कैश रिसाइक्लर मशीनों (नकद जमा लेन-देन के अलावा) पर किए गए ट्रांजैक्शंस पर भी लागू होते हैं.

बता दें कि मार्च 2025 के अंत तक 2,55,885 बैंक एटीएम, कैश रिसाइक्लर मशीन (CRM) और व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) थे.