जेट फ्यूल फिर महंगा, हवाई सफर पर करना पड़ेगा ज्यादा खर्च! 

01 Oct 2023

By: Business Team

अक्टूबर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जहां 19 किलो के LPG सिलेंडर के दाम बढ़ाए, तो जेट फ्यूल (ATF) में भी इजाफा किया है. 

Jet Fuel का दाम 1 अक्टूबर 2023 से 5 फीसदी बढ़ गया है और ये इसमें जुलाई से लगातार चौथे महीने बढ़ोतरी की गई है. 

ताजा बदलाव के बाद राजधानी दिल्ली में ATF की कीमत 5,779.84 रुपये प्रति किलोलीटर या 5.1% बढ़कर 1,18,199.17 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई.

इससे पहले दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 1,12,419.33 रुपये प्रति किलोलीटर थी.  अगस्त में 8.5 फीसदी और फिर सितंबर में 14.1% की तेजी आई थी. 

OMC के डाटा के मुताबिक, मुंबई में अब जेट फ्यूल 1,10,592.31 रुपये और चेन्नई में 1,22,423.92 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई हैं. 

जेट फ्यूल की कीमतों में एक के बाद एक हर महीने हो रही इस बढ़ोतरी के चलते एयरलाइंस अपने टिकट की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं. 

यानी हवाई यात्रा करने वाले लोगों को झटका लग सकता है और उन्हें हवाई सफर करने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पहली तारीख को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 209 रुपये का इजाफा किया है. 

इसके बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1,731.50 रुपये हो गई है.