21 May 205
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड तमाम कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजों (Q4 Results) का घोषित कर रही हैं.
कंपनियों द्वारा घोषित किए जा रहे इन नतीजों का असर शेयर मार्केट में कारोबार के दौरान इनके शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है.
इस बीच बीते कारोबारी दिन मंगलवार को फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी एस्टर डीएम हेल्थकेयरक ने शानदार रिजल्ट पेश किए.
खास बात ये है कि ये कंपनी मार्च तिमाही में जोरदार ग्रोथ के साथ घाटे से उबरकर अब मुनाफे में आ गई है.
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दिए गए कंपनी के आंकड़ों को देखें, तो उसे जनवरी-मार्च तिमाही में 24 करोड़ घाटे के मुकाबले 79 करोड़ कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हुआ है.
फार्मा कंपनी को EBITDA मार्जिन भी सालाना आधार पर बढ़कर 16.4% की तुलना में अब 19.2% हो गया है.
इन शानदार तिमाही नतीजों का असर आज Aster DM Health Share पर देखने को मिल सकता है.
मंगलवार को ये Pharma Stock करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 578 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ था. इसका मार्केट कैप 28800 करोड़ रुपये है.
बीते पांच साल में इस फार्मा शेयर ने निवेशकों को 539 फीसदी का रिटर्न देते हुए उनका निवेश छह गुना से ज्यादा बढ़ा दिया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.