ट्रक-बस बनाती है कंपनी... 14 साल बाद कर रही ये काम, शेयर पर दिखेगा असर!

13 July 2025

By: Deepak Chaturvedi

बस और ट्रक समेत अन्य कॉमर्शियल वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) ने बीते दिनों एक बड़ा ऐलान किया था.

(File Photo-ITGD)

Ashok Leyland ने 1 पर 1 बोनस शेयर (Bonus Share) देने की घोषणा की थी, जिसकी रिकॉर्ड डेट करीह आ गई है.  

(File Photo-ITGD)

अशोक लीलैंड ने शेयर होल्डर्स के लिए बोनस शेयर का ऐलान बीते सप्ताह किया था और इसकी रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई तय की थी.

(File Photo-ITGD)

फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, 17 जुलाई बोनस शेयरों की अलॉटमेंट डीम्ड डेट तय की गई है, जबकि ट्रेडिंग के लिए ये 18 जुलाई को जारी होंगे.

(File Photo-ITGD)

सबसे खास बात ये है कि इस दिग्गज कंपनी ने बोनस शेयर का ऐलान 14 साल के बाद किया है, इससे पहले आखिरी बार 2011 को दिए गए थे.

(File Photo-ITGD)

सालों बाद बोनस शेयर दे रही इस कंपनी के शेयर रिकॉर्ड डेट से पहले फोकस में हैं और इनपर असर देखने को मिल सकता है.

(File Photo-ITGD)

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को Ashok Leyland Share 1.20% की गिरावट के साथ 246.80 रुपये पर बंद हुआ था.

(File Photo-ITGD)

लेकिन, बीते महीने भर में इस स्टॉक में 5.11 फीसदी, जबकि पिछले छह महीनों में अशोक लीलैंड शेयर में 22 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.

(File Photo-ITGD)

कंपनी का मार्केट कैप 72280 करोड़ रुपये है, जबकि इसके शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 264.65 रुपये और लो-लेवल 191.86 रुपये है.

(File Photo-ITGD)

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

(File Photo-ITGD)