3 March, 2023
By: Business Team
क्या है पंप और डंप स्कैम? जिसमें पत्नी समेत फंसे अरशद वारसी
Sebi ने शेयरों की हेरा-फेरी के मामले में बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी पर एक्शन लिया है.
ये कदम सोशल मीडिया के जरिए कंपनी के शेयरों को खरीदने का सुझाव देने वाले एक भ्रामक वीडियो को लेकर उठाया गया है.
सेबी ने अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी और 29 अन्य पर उनके YouTube से पंप और डंप ऑपरेशन के लिए जुर्माना लगाया है.
पंप और डंप एक मैनिपुलेटिव स्कैम है, इसमें गलत सूचनाओं का इस्तेमाल कर शेयरों की कीमत बढ़ाने की कोशिश की जाती है.
पंप-एंड-डंप स्कैम तीन स्टेज वाली प्रक्रिया है. सबसे पहले, एक व्यक्ति किसी भी स्टॉक में एक महत्वपूर्ण होल्डिंग खरीदता है.
इसके बाद, वह कंपनी के बारे में बढ़ा-चढ़ाकर दावे करता है और लोगों को इसमें अपना पैसा 'पंप' कर शेयर खरीदने के लिए कहता है.
अंत में जैसे ही स्टॉक की कीमत बढ़ती है, वो इसे 'डंप' करता है और मुनाफा हासिल कर लेता है. लेकिन इसके बाद शेयर की कीमत गिर जाती है.
इसके अलावा सेबी ने वीडियो के जरिए कमाए गए गैर-कानूनी प्रॉफिट के करीब 54 करोड़ रुपये भी जब्त करने का आदेश जारी किया है.
सेबी ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि ये Youtube वीडियो झूठी और भ्रामक खबरें फैलाते हैं.
इन्होंने इन्वेस्टर्स को असाधारण मुनाफे का लालच देकर साधना का स्टॉक खरीदने के लिए प्रेरित करने का काम किया.
ये भी देखें
दहाड़ रहा ये शेयर... 2 दिन में 30% की तेजी, आज भी 20 फीसदी भागा!
ये 10 आंकड़े चीख-चीखकर बता रहे कितना बर्बाद है पाकिस्तान... आप भी देख लीजिए
Silver Price Today: दिल्ली में ₹1400 सस्ती हुई चांदी, देखें अपने शहर का भाव
हिस्सेदारी बिकने की खबर से धड़ाम हुआ ये शेयर, लगा 10% का लोअर सर्किट