image

2 साल में 1298% रिटर्न... अब हर शेयर पर 51 रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी 

AT SVG latest 1

15 May 2024

By Business Team

image

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है, जिसके बाद Apar Industries के शेयर कल रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए.

image

अपार इंडस्‍ट्रीज के शेयर कल  8.6 फीसदी चढ़कर 8398.95 रुपये पर पहुंच गए. एक साल में इस स्‍टॉक ने 209% का रिटर्न दिया है. 

image

अपार इंडस्‍ट्रीज के शेयर ने दो साल के दौरान  1298% का रिटर्न दिया है. इस कंपनी का मार्केट कैप  33,298 करोड़ रुपये है. 

इस कंपनी के 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 8398.95 रुपये और 52 सप्‍ताह का लो लेवल 2,650 रुपये प्रति शेयर है. 

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में अपार इंडस्‍ट्रीज के शेयर 3 फीसदी गिरकर 236.22 करोड़ रुपये हुआ है, जो पिछले साल समान तिमाही में 242.743 करोड़ रुपये था. 

cropped money 1

कंपनी के रेवेन्‍यू में 9 फीसदी की उछाल आई है और ये बढ़कर 4,455 करोड़ रुपये हो चुका है, जो वित्त वर्ष 23 के चौथी तिमाही में 4084 करोड़ रुपये था. 

cropped Money new 13

कंपनी का EBITDA 3 फीसदी बढ़ा है और साल दर साल बढ़कर 457 करोड़ रुपये हो चुका है. कंपनी का PAT वित्त वर्ष 2024 में 29% बढ़कर 825.11 करोड़ रुपये हो चुका है. 

cropped Money hd 23

अपार इंडस्‍ट्रीज के बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्‍यू पर प्रति शेयर पर 51 रुपये डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 

Stock Market 2

बता दें अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी कंडक्टर, विभिन्न प्रकार के केबल, विशेष तेल, पॉलिमर और ट्रांसफॉर्मर का निर्माण और आपूर्ति करती है. 

cropped sharemarketcrash

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.)