24 May 2024
By: Business Team
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी का कोराबार भले ही अच्छा नहीं चल रहा है, लेकिन उनकी लाइफ स्टाइल राजशाही है.
इसका अंदाजा उनके घर (Anil Ambani House) को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है, जो किसी राजमहल से कम नहीं है.
उनके घर का नाम Abode है और ये 17 मंजिला आलीशान इमारत मुंबई (Mumbai) के पॉश इलाके पाली हिल में स्थित है.
करीब 16,000 वर्ग फुट में फैली एबोड बिल्डिंग की ऊंचाई लगभग 70 मीटर है और एक से बढ़कर लग्जरी सुविधाओं से लैस है.
इस आलीशान इमारत की अनुमानित कीमत करीब 5,000 करोड़ रुपये बताई जाती है और इस हिसाब से ये देश के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर शामिल है.
Abode House में अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी (Tina Ambani), दोनों बेटों और बहू के साथ रहते हैं.
इस अंबानी हाउस में मुकेश अंबानी के Antilia की तरह ही हैलिपेड, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल समेत 7 स्टार सुविधाएं मौजूद हैं.
अनिल अंबानी के इस राजमहल जैसे घर की बालकनी से सूर्योदय और सूर्यास्त का शानदार नजारा देखने को मिलता है.
अनिल अंबानी के कारोबार की बात करें, तो कर्ज के बोझ के चलते उनकी कंपनियां कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं, जबकि रिलायंस कैपिटल दूसरे हाथों में जाने वाली है.