05 May 2023
By : Business Team
5000 करोड़ के इस घर में रहते हैं अनिल अंबानी... हर फ्लोर का राजशाही लुक
मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी को कारोबार में भले ही खास सफलता नहीं मिल रही है, लेकिन उनकी लाइफस्टाइल राजशाही है.
अनिल अंबानी का मुंबई स्थित घर एबोड (Abode) देश के सबसे महंगे घरों में शामिल है और किसी राजमहल से कम नहीं है.
Abode की अनुमानित कीमत करीब 5,000 करोड़ रुपये है और लग्जरी सुविधाओं से लैस इसके हर फ्लोर का लुक राजशाही है.
मुंबई के पाली हिल में स्थित Anil Ambani का ये आलीशान घर 17 मंजिला इमारत है और ये लगभग 16,000 वर्गफुट में फैली हुई है.
इसकी गिनती देश की सबसे ऊंची निजी बिल्डिंगों में भी की जाती है, ये बाहर से जितना खूबसूरत नजर आती है, अंदर से भी उतनी ही सुंदर है.
यहां अनिल अंबानी पत्नी टीना अंबानी और बेटे जय अनमोल-जय अंशुल अंबानी व बहू कृशा शाह के साथ रहते हैं. घर में एक से बढ़कर एक 7-स्टार सुविधाएं मौजूद हैं.
एबोड की छत पर एक हेलीपैड बनाया गया है. इसके अलावा जिम, स्पा, स्विमिंगपूल समेत तमाम सुविधाएं किसी राजमहल जैसा एहसास कराती हैं.
एबोड की बालकनी से सुर्योदय और सूर्यास्त का शानदार नजारा दिखाई देता है. शानदार कार कलेक्शन को डिस्प्ले करने के लिए एक बड़ा लाउंड एरिया भी है.
अनिल अंबानी कभी दुनिया के सबसे अमीरों में शामिल थे, लेकिन अब उनकी रिलायंस कैपिटल बिकने की कगार पर पहुंच गई है.
ये भी देखें
देशभर में आज क्या है डीजल का भाव, यहां करें चेक
दिल्ली-मुंबई सहित जानें अपने शहर का Gold Price
Silver Price Today: दिल्ली में 2.3 फीसदी महंगी हुई चांदी, देखें अपने शहर का रेट
आपके शहर में आज क्या है डीजल का रेट? चेक करें अपडेटेड लिस्ट