05 Mar 2024
By: Business Team
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट का आयोजन जामनगर में हुआ, तो ये शहर दुनिया में चर्चा में आ गया.
इस फंक्शन में दुनिया की तमाम दिग्गज हस्तियों ने शिरकर की. मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी भी अपने पूरे परिवार के साथ जामनगर पहुंचे थे.
अनिल अंबानी का बिजनेस भले ही इस समय बहुत अच्छा नहीं चल रहा है, लेकिन वे और उनके परिवार की लग्जरी लाइफ लाइमलाइट में रहती है.
उनकी राजशाही लाइफस्टाइल की झलक पेश करता है, मुंबई में स्थित उनका घर एबोड (Abode), जो देश के सबसे महंगे घरों में शामिल है.
मुकेश अंबानी के एंटीलिया (Antilia) की तरह ही, मुंबई के पाली हिल में अनिल अंबानी का एबोड भी एक से बढ़कर एक लग्जरी सुविधाओं से लैस इमारत है.
Abode की अनुमानित कीमत करीब 5,000 करोड़ रुपये है और इस इमारत का हर फ्लोर राजशाही झलक पेश करता है.
अनिल अंबानी की ये 17 मंजिला इमारत करीब 16,000 वर्गफुट में फैली हुई है और इस वजह से ये देश की सबसे ऊंची निजी बिल्डिंग्स में शामिल है.
एबोड में अनिल अंबानी पत्नी टीना अंबानी और बेटों जय अंशुल-जय अनमोल और बहू कृशा शाह के साथ रहते हैं.
ये बाहर से जितना खूबसूरत है, अंदर से भी उतना ही आलीशान है. बिल्डिंग की छत पर एक हेलीपैड है, जबकि घर में जिम, स्पा, स्विमिंगपूल समेत ऐसी सुविधाएं हैं, जो राजमहल सा एहसास कराती हैं.
एबोड की बालकनी से सूर्योदय और सूर्यास्त का शानदार नजारा दिखाई देता है. इसके अलावा इस बिल्डिंग में अनिल अंबानी के शानदार कार कलेक्शन को डिस्प्ले करने के लिए बड़ा लाउंड एरिया है.