अनिल अंबानी के 2 शेयर... दोनों में लगा अपर सर्किट, ये है वजह

20 AUG 2025

By: Deepak Chaturvedi (File Photo:ITGD)

अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनियों के शेयरों में फिर तूफानी तेजी देखने को मिलने लगी है.

Credit: AI

बुधवार को रिलायंस पावर (Reliance Power) और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infra) के शेयरों में अपर सर्किट लगा.

Credit: Pixabay

रिलायंस पावर का शेयर 46.77 रुपये पर खुला और मार्केट बंद होने पर 47.71 रुपये पर बंद हुआ.

Credit: Pixabay

5% के अपर सर्किट के साथ इस अंबानी फर्म का मार्केट कैप भी बढ़कर 19730 करोड़ रुपये हो गया.

Credit: AI

बता दें रिलायंस पावर के शेयर में दो दिनों से तेजी जारी है और इस दौरान ये 10.31 फीसदी उछल चुका है.

Credit: Pixabay

बात रिलायंस इंफ्रा की करें, तो इसका शेयर 279.90 रुपये पर खुला और 288.60 रुपये पर क्लोज हुआ.

Credit: Pixabay

इस शेयर में 4.98% का अपर सर्किट लगा और इसकी मार्केट वैल्यू बढ़कर 11780 करोड़ रुपये हो गई.

Credit: Pixabay

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर भी दो कारोबारी दिनों में 9.73 फीसदी के आसपास उछल चुका है.

Credit: Pixabay

अनिल अंबानी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह देखें, तो ये बड़े प्रोजेक्ट ऑर्डर की खबर के बाद आई है.  

Credit: File ITGD

एक ओर जहां R-Infra को NHPC के सोलर एनर्जी और बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है.

Credit: Pixabay

वहीं R-Power की 3 गीगावाट की स्वच्छ ऊर्जा पाइपलाइन के विस्तार जुड़ी खबर का असर शेयर पर दिखा.

Credit: Pixabay

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Credit: Pixabay