15 JUL 2025
By Business Team, Photo: File/ITG
अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर (Anil Ambani Stock) को लेकर एक नया टारगेट सामने आया है. इस शेयर ने पिछले 1 साल में निवेशकों के पैसे को डबल किया है.
Photo: Pixabay
पिछले 12 महीने में अनिल अंबानी के शेयर रिलायंस इंफ्रा ने 101 फीसदी का रिटर्न जनरेट किया है, जिसका मतलब है कि अगर किसी ने 1 साल पहले 1 लाख लगाए होते तो वह अभी 2 लाख हो जाते.
Photo: File/ITG
Reliance Infrastructure शेयर को लेकर अब नया टारगेट सामने आया है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह शेयर 500 रुपये के लेवल पर जा सकता है.
Photo: Pixabay
कंपनी ने अपने लोन को खत्म किया है. वहीं कुछ विदेशी कंपनियों से बड़े ऑर्डर भी हासिल किए हैं, जिस कारण इसके शेयरों में तेजी आई है.
Photo: Pixabay
कुछ तकनीकी विश्लेषकों का कहना है कि अगर गति बनी रहती है और निकट भविष्य में कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं, तो एक ब्रेकआउट 500 रुपये तक का रास्ता खोल सकता है.
Photo: File/ITG
इस हफ्ते फंड जुटाने पर बोर्ड की एक अहम बैठक होने वाली है, ऐसे में निवेशकों के लिए सवाल यह है कि क्या अभी ये शेयर चलेगा या नहीं.
Photo: Pixabay
एक्सपर्ट इस शेयर को लेकर तकनीकी संकेतों और बेहतर होते बुनियादी सिद्धांतों की ओर इशारा कर रहे हैं, लेकिन बढ़ती अस्थिरता की चेतावनी भी दे रहे हैं.
Photo: Pixabay
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही की आय ने इस साल की तेजी को और बढ़ावा दिया है. रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को शून्य स्टैंडअलोन नेट लोन की सूचना दी, जबकि वर्ष के दौरान इसमें 3,300 करोड़ रुपये की कमी आई है.
Photo: Pixabay
इसने 4,387 करोड़ रुपये का समेकित लाभ दर्ज किया, जो पिछली तिमाही के 3,298 करोड़ रुपये के घाटे की भरपाई करता है.
Photo: Pixabay
(नोट- यहां बताया गया टारगेट एक्सपर्ट्स के अपने विचार हैं. Aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सालहकार की मदद जरूर लें.)
Photo: Pixabay