अनिल अंबानी के शेयर में बढ़ी खरीदारी... 23 मई को बड़ा ऐलान, फोकस में स्‍टॉक!  

17 May 2025

Himanshu Dwivedi

बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट के बीच भी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर (Reliance Infra) के शेयर में तेजी देखी गई. 

इस शेयर में निवेशकों ने खरीदारी बढ़ाई, जिस कारण यह शेयर करीब 3 फीसदी चढ़कर 280 रुपये पर पहुंच गए. 

कारोबार के अंत में शेयर 2.72% उछाल के साथ 279.15 रुपये पर बंद हुआ. जून 2024 में शेयर 143.70 रुपये और सितंबर 2024 में 350.90 रुपये पर था. 

यह शेयर के 52 हफ्ते का लो और हाई है. रिलायंस इंफ्रा ने बताया है कि 23 मई को बोर्ड मीटिंग होने वाली है. 

इस बैठक में 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे. बता दें कि पहले यह बैठक 16 मई को होने वाली थी. 

रिलायंस इंफ्रा के शेयर ने एक साल के दौरान निवेशकों को 63.67% का रिटर्न दिया है. 

Reliance Infra के शेयर 6 महीने में 10 फीसदी और 5 दिन में 10 फीसदी चढ़ा है. 

अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा ईपीसी सेवाएं प्रदान करने, दिल्ली में बिजली वितरण और रक्षा क्षेत्र तथा मेट्रो, टोल रोड और हवाई अड्डों जैसे बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में कई परियोजनाओं पर काम कर रही है. 

मार्च 2025 तक, प्रमोटरों के पास कंपनी में 16.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. मंडे को इसके शेयर फोकस में रहेंगे. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)