02 MAY 2025
Himanshu Dwivedi
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी को एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है, जिसके बाद शुरुआती कारोबार में इस कंपनी के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली.
अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Stock) 3% से अधिक की तेजी के साथ 41 रुपये प्रति शेयर के पार पहुंच गए थे.
फर्म ने कहा कि इसकी सहायक कंपनी रिलायंस एनयू सनटेक प्राइवेट लिमिटेड (रिलायंस एनयू सनटेक) ने एक प्रमुख नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) के साथ डील की है.
बीएसई पर रिलायंस पावर के शेयर 3.25% बढ़कर 41.28 रुपये पर पहुंच गए, जबकि पिछले बंद भाव 39.98 रुपये था. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 16,216 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
बीएसई पर कंपनी के कुल 9.59 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 3.91 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.
रिलायंस पावर के शेयरों (Reliance Power Stock) का बीटा 1.2 है, जो एक साल में बहुत ज़्यादा उतार-चढ़ाव दर्शाता है.
यह शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन की तुलना में कम पर कारोबार कर रहा है, लेकिन 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज से ज्यादा है.
रिलायंस पावर का RSI 47.3 पर है, जो संकेत देता है कि स्टॉक न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड क्षेत्र में कारोबार कर रहा है.
SECI के साथ रिलायंस एनयू सनटेक के बिजली खरीद समझौते में 465 मेगावाट/1,860 मेगावाट बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (BESS) के साथ एकीकृत 930 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति शामिल है. इस परियोजना में 10,000 करोड़ रुपये तक का पूंजी निवेश शामिल है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.