अनिल अंबानी का शेयर बना रॉकेट, नई कंपनी को मिला है बड़ा ऑर्डर

12 Dec 2024

By: Business Team

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) इन दिनों फोकस में हैं.

अपने कारोबार को विस्तार देने के लिए उनके द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं और इसका असर कंपनी के शेयरों पर भी दिख रहा है.

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर का शेयर (Reliance Power Share) रॉकेट बना नजर आया.

खबर लिखे जाने तक ये 5 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 46.24 रुपये के स्तर पर पहुंचकर ट्रेड कर रहा था.

Reliance Stock में तेजी के चलते अनिल अंबानी की कंपनी का मार्केट कैप भी उछलकर 18580 करोड़ रुपये हो गया.

Anil Ambani के इस पावर स्टॉक में ये तेजी उनकी नई कंपनी रिलायंस एनयू सनटेक को मिले बड़े ऑर्डर के बाद आई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस पावर की सब्सिडियरी ने बीते 9 दिसंबर को ई-रिवर्स नीलामी में BESS प्रोजेक्ट समेत 930MW सोलर एनर्जी अनुबंध हासिल किया है.

बता दें कि अनिल अंबानी की कंपनी का ये शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger Stock) साबित हो रहा है.

रिलायंस पावर शेयर ने महज सालभर में करीब 99% रिटर्न देते हुए निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया है.

वहीं बीते पांच साल में Reliance Power Share ने 1319 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाग जरूर लें.