26 SEP 2024
By Business Team
अनिल अंबानी का एक शेयर पिछले 11 दिनों से कमाल कर रहा है. यह शेयर 49 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.
Anil Ambani का ये शेयर हर दिन अपर सर्किट लगा रहा है. आज भी ये शेयर 5 प्रतिशत चढ़कर 52 सप्ताह के हाई पर पहुंच चुका है.
अनिल अंबानी के इस शेयर के 52 सप्ताह का हाई लेवल 44.16 रुपये है, जो 11 कारोबारी सत्र के दौरान 49.34 प्रतिशत चढ़ा है.
यह शेयर रिलायंस पावर (Reliance Power Share) है, जिसने जनवरी से लेकर अभी तक 84.34% का रिटर्न दिया है.
आर पावर ने पिछले एक साल में 132.37% की उछाल दर्ज की है. जबकि छह महीने में 60 फीसदी की तेजी दिखाई है.
रिलायंस पावर का मार्केट कैप 17.73 हजार करोड़ रुपये हो चुका है, जबकि इसके 52 सप्ताह का निचला स्तर 15.55 रुपये प्रति शेयर है.
बीएसई और एनएसई ने RPower को शॉर्ट टर्म (अतिरिक्त निगरानी उपाय) फ्रेमवर्क के तहत रखा है.
अनिल अंबानी की कंपनी ने हाल ही में 33 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 1,524.60 करोड़ रुपये प्राइस के 46.2 करोड़ इक्विटी शेयरों के निर्गम का ऐलान किया है.
टेक्निकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह शेयर अभी और तेजी दिखा सकता है. हालांकि इस लेवल पर मुनाफावसूली करने का सुझाव दिया है.
आनंद राठी के जिगर पटेल ने कहा कि इसका सपोर्ट 42 रुपये है और यह आगे तक 48 रुपये के भाव को टच कर सकता है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय जानकार की मदद जरूर लें.