30 Sep 2024
By: Business Team
अनिल अंबानी (Anil Ambani) के शेयरों में बीते कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही थी.
इस बीच रिलायंस पावर (Reliance Power) की बात करें, तो इस स्टॉक में लगातार 10 दिन अपर सर्किट लगा था.
लेकिन सप्ताह के पहले दिन सोमवार को Reliance Power Share मार्केट ओपन होने के साथ धराशायी हो गया.
ये पावर स्टॉक 46.25 रुपये पर खुला और 46.35 रुपये तक गया, फिर अचानक ये 4 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 44.21 रुपये पर आ गया.
शेयर में गिरावट का असर Anil Ambani की इस कंपनी की मार्केट वैल्यू पर भी पड़ा और ये घटकर 12190 करोड़ रुपये रह गया.
खास बात ये रही कि शेयर में बड़ी गिरावट तब आई, जबकि एक दिन बाद ही कंपनी बोर्ड की बैठक होने वाली है और कई बड़े फैसले होने की उम्मीद है.
अनिल अंबानी के शेयर में जारी रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये महज 1 महीने में ही 49.55 अंक तक उछला है.
पिछले पांच दिनों में ही इस स्टॉक की कीमत में 13 फीसदी के आस-पास की तेजी आई है, लेकिन अब ये टूट रहा है.
अनिल अंबानी का ये पावर स्टॉक अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर शेयर साबित हुआ है और महीनेभर में इसकी कीमत 133 फीसदी उछला है.
पांच साल की अगर बात करें, तो फिर इस स्टॉक की कीमत में 1730.20 फीसदी की जोरदार तेजी आई है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.