आज फिर बिखर गए अनिल अंबानी के ये 2 शेयर, कम नहीं हो रही मुश्किल! 

13 Aug 2025

By Business Team, Credit: File/ITG

रिलायंस पावर लिमिटेड और रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर लिमिटेड के शेयरों में आज फिर 5-5 फीसदी की गिरावट आई. 

Credit: Pixabay

Reliance Power का शेयर 4.92 प्रतिशत गिरकर 41.73 रुपये और Reliance Infra के शेयर 5 फीसदी गिरकर 257.55 रुपये के निचले स्‍तर पर आ गए. 

Credit: Pixabay

इन कंपनियों के शेयरों में आज गिरावट इस कारण आई कि बाजार नियामक सेबी ने उद्योगपति अनिल अंबानी के यस बैंक में निवेश से जुड़े आरोपों के निपटान प्रस्ताव को ठुकरा दिया. 

Credit: Pixabay

इस कारण अनिल अंबानी पर 20.84 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगने का खतरा मंडरा रहा है. अनिल अंबानी रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड में नहीं हैं, लेकिन ADAG समूह की दोनों कंपनियों के प्रमोटरों में शामिल हैं.

Credit: File/ITG

सेबी की जांच में पता चला कि अंबानी के रिलायंस म्यूचुअल फंड ने बैंक के 2020 के दिवालिया होने से पहले यस बैंक के अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड में 245.30 मिलियन डॉलर का निवेश किया था.

Credit: File/ITG

सेबी की जांच में पता चला कि अंबानी के रिलायंस म्यूचुअल फंड ने बैंक के 2020 के दिवालिया होने से पहले यस बैंक के अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड में 245.30 मिलियन डॉलर का निवेश किया था.

Credit: Pixabay

2016 और 2019 के बीच, कथित तौर पर ये निवेश यस बैंक द्वारा अंबानी समूह की अन्य कंपनियों को दिए गए लोन से जुड़े थे.

Credit: Pixabay

सेबी के अनुसार, इन ट्रांजेक्‍शन को 'द्विपक्षीय संबंध सौदे' के रूप में माना गया, जिसमें अनिल अंबानी और उनके बेटे जय अनमोल अंबानी, दोनों पर फंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप सिक्का के माध्यम से निवेश निर्णयों को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया. 

Credit: Pixabay

एक महीने में रिलायंस पावर में 35 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई है, जिससे 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 76.49 रुपये और 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 29.21 रुपये है. 

Credit: Pixabay

एक महीने के दौरान रिलायंस इंफ्रा के शेयर में 34 फीसदी की गिरावट देखी गई है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 423.40 रुपये और 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 195 रुपये है. 

Credit: Pixabay

एक महीने के दौरान रिलायंस इंफ्रा के शेयर में 34 फीसदी की गिरावट देखी गई है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 423.40 रुपये और 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 195 रुपये है. 

Credit: Pixabay

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें. Aajtak.in किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है.)

Credit: Pixabay