19 AUG 2025
By: Deepak Chaturvedi (File Photo: ITGD)
मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस इंफ्रा का शेयर मंगलवार को रॉकेट की तरह भागा.
Credit: Pixabay
Reliance Infra Share ने 4.60% उछलकर 264 रुपये पर ट्रेड की शुरुआत की और कुछ दी देर में 274.65 रुपये पर पहुंच गया.
Credit: Pixabay
बीते करीब एक महीने से रिलायंस इंफ्रा का शेयर लगातार गिरावट झेल रहा था और इस अवधि में 29 फीसदी टूट चुका है.
Credit: ITGD
ये इंफ्रा शेयर अगस्त 2008 में 2500 रुपये के पार चल रहा था, लेकिन फिर साल 2020 तक आते-आते ये गिरकर 25 रुपये पर पहुंच गया था यानी हाई से 99% टूट गया था.
Credit: ITGD
इसके बाद अनिल अंबानी के इस स्टॉक ने फिर से रफ्तार पकड़ी और बीते पांच साल में छलांग लगाते हुए 800 फीसदी उछल चुका है.
Credit: AI
Anil Ambani के शेयर में हालिया तेजी के पीछे की वजह का जिक्र करें, तो इसे BISS के साथ 390MW की सौर ऊर्जा परियोजना के लिए NHPC से लेटर ऑफ अवार्ड मिला है.
Credit: File ITGD
इस खबर के आने के बाद से ही रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर तूफानी तेजी के साथ भागता हुआ दिखाई दे रहा है.
Credit: Pixabay
रिपोर्ट की मानें इस प्रोजेक्ट के लिए एनएचपीसी 15 बोलियां प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 14 ई-रिवर्स नीलामी के लिए योग्य साबित हुईं.
Credit: File ITGD
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: ITGD