अचानक अनिल अंबानी का शेयर बना रॉकेट, 3 दिन में 20% उछला

07 MAR 2025

Himanshu Dwivedi

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी अनिल अंबानी के शेयर में शानदार तेजी आई. आज यह शेयर 4.98 फीसदी चढ़ गया था. 

पिछले तीन दिनों से यह शेयर शानदार तेजी पर रहा है. इस शेयर में 20 प्रतिशत की तेजी आई है. 

अभी यह शेयर 239.70 रुपये के भाव पर पहुंच गया है, जो 1.63 फीसदी चढ़कर क्‍लोज हुआ. 

काउंटर पर कुल कारोबार 11.23 करोड़ रुपये रहा, जिससे इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (एम-कैप) 9,530.92 करोड़ रुपये हो गया. 

बिगुल के सीईओ अतुल पारख ने कहा कि रिलायंस इंफ्रा को राजस्व और प्रॉफिट में गिरावट के साथ महत्वपूर्ण वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. 

उच्च परिचालन व्यय और लोन ने इसके वित्तीय स्वास्थ्य को प्रभावित किया है. इन चुनौतियों के बावजूद, कंपनी के पास रणनीतिक साझेदारी और प्रोजेक्‍ट्स के माध्यम से विकास के अवसर हैं. 

इंफ्रा सेक्‍टर में इसकी विकास क्षमता काफी है, लेकिन कंपनी को इसका लाभ उठाने के लिए अपनी वित्तीय स्थिरता में सुधार करना होगा. 

अचानक से आई इस तेजी का कोई ठोस कारण नहीं पता चला है. लेकिन लेवल पर कुछ एक्‍सपर्ट का कहना है कि इसे 230-220 रुपये के दायरे में सपोर्ट मिल रहा है. 

एंजेल वन के वरिष्ठ शोध विश्लेषक ओशो कृष्णन ने कहा कि इस शेयर को 250 रुपये के आसपास मजबूत प्रतिरोध मिला ह, जिसे पार करने पर यह 280-290 रुपये के पार जा सकता है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.