₹800 के करीब था भाव, अब 99% टूटकर सिर्फ 1 रुपये, अनिल अंबानी की है कंपनी

13 Apr 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर बाजार (Share Market) में कब कौन सा शेयर कमाल करके निवेशकों को मालामाल कर दे और कौन सा कंगाल कहा नहीं जा सकता.

कुछ ऐसा ही शेयर रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) का भी है, जिसका भाव 800 रुपये के करीब था और आज इसकी कीमत महज 1 रुपये के आस-पास रह गई है.

हम बात कर रहे हैं मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस की.

साल 2008 की शुरुआत में जनवरी महीने में Reliance Comm Share की कीमत 792 रुपये के करीब थी, लेकिन अब एक शेयर 1.56 रुपये का रह गया है.

इस हिसाब से अनिल अंबानी के इस शेयर (Anil Ambani Stock) में 99.70 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

हालांकि, बीते कुछ दिनों से R-Com Share में लगातार तेजी भी देखने को मिल रही है और 5 कारोबारी दिनों में ये 4.50 फीसदी उछल चुका है, जिससे ये चर्चा में है.

बीते 5 साल में इस शेयर ने निवेशकों की रकम को डबल किया है और इससे मिलने वाला रिटर्न 122% का रहा है. वहीं कंपनी का मार्केट कैप 428.10 करोड़ रुपये हो गया है.

Anil Ambani की ये कंपनी कभी भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी थी, लेकिन फिर से संकट में फंसती चली गई थी.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.