27 Feb, 2023
By: Business Team
अनिल अंबानी का 'राजमहल', सी-फेसिंग, कीमत-5000 करोड़
आलीशान घर में रहते हैं मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी.
मुंबई के पाली हिल में स्थित है अनिल अंबानी का 17 मंजिला घर, जिसका नाम 'एबोड' है.
अनिल अंबानी परिवार ने घर का नाम एबोड रखा है. एबोड का मतलब 'वह स्थान जहां आप रहते हैं' होता है.
अनिल अंबानी के घर में स्विमिंग पूल, जिम और हेलीपैड जैसी शानदार सुविधाएं मौजूद हैं.
अनिल अंबानी की कारों को डिस्प्ले करने के लिए घर में एक बड़ा सा लाउंज एरिया है.
अनिल अंबानी के घर की बालकनी से सूर्योदय और सूर्यास्त देखा जा सकता है.
अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी और दोनों बेटे जय अनमोल अंबानी और अंशुल अंबानी के साथ रहते हैं.
आलीशान गगनचुंबी 17 मंजिला इमारत 16,000 वर्ग फुट में फैली है. इसकी ऊंचाई करीब 66 मीटर है.
अनिल अंबानी का घर भारत के सबसे महंगे घरों में से एक है, जिसकी कीमत करीब 5000 करोड़ रुपये है.
ये भी देखें
टैरिफ के डर से ऐसा टूटा बाजार, झटके में ₹5 लाख करोड़ स्वाहा
दिल्ली-मुंबई सहित जानें अपने शहर का Gold Price
आज के लिए पेट्रोल का रेट जारी, जानें आपके शहर में कितना है भाव
सोने के दामों में फिर देखा गया उछाल, चेक करें ताजा रेट