एशिया के सबसे अमीर इंसान Mukesh Ambani के भाई Anil Ambani का आज जन्मदिन है.
अनिल अंबानी का जन्म मुंबई में 4 जून 1959 को हुआ था और रविवार को वे 64 साल के हो गए हैं.
देश के सबसे रईस घराने से ताल्लुक रखने वाले अनिल अंबानी की लाइफस्टाइल भी बेहद लग्जरी है.
वे अपने परिवार के साथ करीब 5,000 करोड़ रुपये के घर में रहते हैं, जो किसी राजमहल से कम नहीं है.
मुंबई के पाली हिल में स्थित उनका घर 17 मंजिला Abode भारत के सबसे महंगे घरों में एक है और 16000 वर्ग फुट में फैला है.
इसकी गिनती देश की सबसे ऊंची निजी बिल्डिंगों में भी की जाती है. इसका हर फ्लोर राजशाली लुक देता है.
अनिल अंबानी का एबोड जितना बाहर से खूबसूरत नजर आता है, उतना ही आलीशान ये अंदर से भी है.
इस इमारत में अनिल-टीना अंबानी, बेटे जय अनमोल-जय अंशुल और बहू कृशा शाहर एक साथ रहते हैं.
Abode की छत पर एक हैलीपैड है, जबकि इसमें जिम, स्पा, स्विमिंगपूल समेत 7-स्टार सुविधाएं दी गई हैं.
अनिल अंबानी के घर में मौजूद फर्नीचर से लेकर इसकी लाइटिंग सभी एक दम राजशाही झलक पेश करती हैं.
एबोड के गेस्ट रूम भी दूधिया रोशनी में चमचमाते नजर आते हैं और इनमें सभी लग्जरी सुविधाएं हैं.
कभी दुनिया के टॉप अमीरों में शामिल रहे अनिल अंबानी को कुछ सालों से कारोबार में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.