एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी भी 'राजमहल' जैसे घर में रहते हैं.
Mumbai के पाली हिल में Anil Ambani के इस 17 मंजिला घर का नाम Abode है, जो 16,000 वर्ग फुट में फैला है.
करीब 70 मीटर ऊंचा ये राजशाही आशियाना जितना बाहर से खूबसूरत है, अंदर से भी उतना ही सुंदर है.
अनिल अंबानी के घर की अनुमानित कीमत करीब 5,000 करोड़ रुपये है. इसमें वे अपनी पत्नी और बच्चों संग रहते हैं.
इस आलीशान इमारत में हैलीपेड के साथ ही जिम, स्पा, स्विमिंग पूल समेत अन्य 7 स्टार सुविधाएं मौजूद हैं.
अनिल अंबानी (Anil Ambani) का Abode भारत के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर आता है.
लग्जरी सुविधाओं से लैस उनके घर की बालकनी से सूर्योदय और सूर्यास्त का शानदार नजारा देखने को मिलता है.
अंबानी के शानदार कार कलेक्शन को डिस्प्ले करने के लिए इस 17 मंजिला इमारत में एक बड़ा लाउंज एरिया है.
Abode में अनिल अंबानी, उनकी पत्नी टीना अंबानी, दो बेटों जय अनमोल अंबानी, जय अंशुल अंबानी और बहू कृशा शाह रहते हैं.
हालांकि, अनिल अंबानी कर्ज के जाल में फंसे हैं और उनके नेतृत्व वाली रिलायंस कैपिटल बिकने की कगार पर है.