आज 15% की तेजी... एक्‍सपर्ट बोले- खरीदें, अब 3200 रुपये तक जाएगा ये शेयर  

20 Aug 2024

By Business Team

एंजेल वन के शेयरों (Angel One Share) में मंगलवार को शानदार तेजी देखी जा रही है. आज इसके शेयर 15 प्रतिशत से ज्‍यादा चढ़कर 2,715 रुपये पर पहुंच गए. 

5 दिन के दौरान इस शेयर में 25 प्रतिशत से ज्‍यादा की उछाल आई है. 1 महीने में भी इस शेयर में इतनी ही तेजी आई है. 

वहीं छह महीने में यह शेयर 16.24 प्रतिशत से ज्‍यादा टूट चुके हैं. YTD में 27 प्रतिशत की गिरावट आई है. 

शेयर अभी अपनी ऑल टाइम हाई लेवल ₹3,896 से 33 फीसदी नीचे है, जो इस साल जनवरी में था. 

पूंजी बाजार से जुड़ी यह कंपनी अभी भी निफ्टी 500 इंडेक्स पर साल-दर-साल आधार पर पांचवीं सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली कंपनी है. 

एंजेल वन के शेयर अभी भी 52 वीक के हाई से 25 फीसदी नीचे है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 3896 रुपये है. 

जबकि कंपनी के 52 सप्‍ताह का न‍िचला स्‍तर 1671 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 21,113 करोड़ रुपये है. 

अब इस शेयर पर आनंद राठी के जिगर पटेल ने कहा कि इसका सपोर्ट ₹2500 से ₹2600 पर है. 

अगर इस शेयर में और ज्‍यादा तेजी आती है तो यह ₹3,200 तक चढ़ सकता है. 

शेयर ने ₹273 पर शेयर बाज़ार में अपनी शुरुआत की, जो इसके IPO मूल्य ₹306 से कम था  और अब 10 गुना बढ़ चुका है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.