05 Mar 2024
By: Business Team
देश के दिग्गज बिजनेसमैन और आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (KM Birla) का बड़ा कारोबार है.
उनकी बेटी अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) भी बिजनेस सेक्टर में अपनी धमक जमाए हुए हैं और कारोबार का विस्तार करने पर फोकस कर रही हैं.
अनन्या नॉन बैंकिंग माइक्रोफाइनेंस कंपनी स्वतंत्र माइक्रोफिन संचालित कर रही हैं और उनकी कंपनी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अनन्या बिड़ला की अगुवाई वाली इस कंपनी में दो विदेशी निवेशकों ने 23 करोड़ डॉलर या 1,930 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने का ऐलान किया है.
स्वतंत्र माइक्रोफिन में निवेश करने के लिए तैयार पहली कंपनी एडवेंट Advent International और दूसरी फर्म Multiples है.
Ananya Birla के नेतृत्व में कंपनी ने इस इन्वेस्टमेंट डील से पहले हाल ही में चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट लिमिटेड का अधिग्रहण किया था.
इस अधिग्रहण के पूरा होने के बाद जो नया ज्वाइंट वेंचर बनेगा, वो भारत की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग माइक्रोफाइनेंस कंपनियों में शामिल हो जाएगा.
बिजनेस के साथ सिंगिग में रुचि रखने वालीं अनन्या बिड़ला ने इस डील को लेकर कहा है कि एडवेंट और मल्टीपल्स का यह निवेश हमारे लिए अहम मौका है.
Ananya Birla ने महज 17 साल की उम्र में इस माइक्रोफाइनेंस कंपनी की स्थापना की थी और अब ये लगातार ग्रोथ कर रही है.