12 July 2024
By: Business Team
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेट अनंत अंबानी (Anant Ambani) की आज शादी है.
मुंबई में BKC स्थित जियो कन्वेंशन सेंटर में 14 जुलाई तक Anant-Radhika Wedding सामरोह चलेगा.
मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी में तमाम राजनीतिक हस्तियों को आमंत्रित किया है और इनके मुंबई पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अंबानी फैमिली में हो रहे वेडिंग फंक्शन में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं.
Mamta Banerjee ने मुंबई आते समय कोलकाता एयरपोर्ट पर कहा कि अंबानी परिवार के सभी सदस्य, नीता जी से लेकर मुकेश जी ने मुझसे बार-बार शादी में शामिल होने का अनुरोध कर रहे हैं, इसीलिए मैं जा रही हूं.
वहीं शुक्रवार को शादी वाले दिन बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव पूरे परिवार के साथ बिहार अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए पटना एयरपोर्ट से रवाना हुए.
लालू प्रसाद यादव व्हीलचेयर पर बैठे नजर आए, तो उनके साथ पत्नी रावड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और तेजस्वी यादव भी एयरपोर्ट से रवाना हुए.
मुकेश अंबानी की गेस्ट लिस्ट के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naydu), पवन कल्याण (Pawan Kalyan), यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को भी न्योता दिया गया है.
इसके अलावा, एमके स्टालिन, रक्षा मंत्री Rajnath Singh, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ramnath Kovind) के भी आने की उम्मीद है.