राधिका के पिता से कितने अमीर हैं मुकेश अंबानी, जानिए दोनों की संपत्ति

17 July 2024

By: Business Team

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी (Anant-Radhika Wedding) हो चुकी है और दुनिया में इसकी चर्चा रही है.

इस शाही शादी में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के जो मेहमान जुटे, उनमें देश-विदेश की दिग्गज हस्तियां शामिल थीं.

मुकेश अंबानी की तीसरे समधी बने वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant) भी देश के अमीरों में शुमार हैं.

राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के पिता का बड़ा बिजनेस है, जो हेल्थकेयर सेक्टर में फैला हुआ है.

Anant Ambani के ससुर वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant) हेल्थकेयर कंपनी Encore के सीईओ हैं.

रिपोर्ट्स की मानें, तो 2000 करोड़ रुपये की इस कंपनी को चलाने वाले राधिका के पिता की कुल नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपये है.

हालांकि, संपत्ति के मामले में दोनों समधियों के बीच बहुत बड़ा अंतर है, लेकिन मुकेश अंबानी के व्यक्तित्व के मुताबिक पारिवारिक संबंधों में ये फासला कहीं नजर नहीं आता.

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth) की बात करें, तो वे भारत ही नहीं, बल्कि एशिया के भी सबसे अमीर इंसान हैं.

ब्लूमबर्ग बिनेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 119 अरब डॉलर है और वह दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.