20 June, 2023
By: Business Team
बैंड बाजा बारात... अब इन अरबपतियों के घर बजेगी शहनाई!
देश के दिग्गज अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट के साथ हुई है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की सगाई दीवा जैमिन शाह के साथ हुई है.
जीत अडानी और दीवा जौमिन शाह भी जल्द ही शादी रचा सकते हैं. इस साल मार्च में उनकी सगाई हुई थी.
जीत अडानी साल 2019 से ही Adani Group के साथ जुड़ हुए हैं और पिता के साथ कारोबार में हाथ बंटा रहे हैं.
अनिल और टीना अंबानी के छोटे बेटे जय अंशुल अंबानी भी इस कतार में हैं. हालांकि, अभी उनकी सगाई नहीं हुई है.
अंशुल अंबानी की बात करें तो उन्हें रिलायंस इंफ्रा का डायरेक्टर बनाया गया था, लेकिन उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था.
सुनील भारती मित्तल के छोटे बेटे कविन भारती एक एंटरप्रेन्योर हैं. उन्होंने Moviesnow और Appspark जैसे ऐप बनाए हैं.
अनन्या बिड़ला कुमार मंगलम बिड़ला की सबसे बड़ी बेटी हैं. यूनिवर्सल म्युजिक के साथ उन्होंने हिट सॉन्ग 'लिव इन द लाइफ' गाया है.
ये भी देखें
दो हिस्सों में बंटने जा रही TATA की ये दिग्गज कंपनी, शेयर में गिरावट!
Yes Bank के लिए जापान से आई खबर, शेयर पर दिखा बड़ा असर
देशभर में आज क्या है डीजल का भाव, यहां करें चेक
₹1200cr की कंपनी को TATA से मिला 1700 करोड़ का ऑर्डर, 20% भागा शेयर!