27 Jan, 2023 By: Business Team

अनंत अंबानी ने सगाई में पहना था 'कार्टियर पैंथर ब्रोच'...कीमत आपके होश उड़ा देगी!

एशिया के दूसरे सबसे अमीर मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की सगाई बीते 19 जनवरी 2023 को हुई थी. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में अनंत-राधिका मर्चेंट की सगाई की ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया था.

इस सगाई समारोह में फिल्म और क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े सेलेब्रिटी पहुंचे और सभी की निगाहें अनंत-राधिका की जोड़ी पर टिकी हुई थीं.

सगाई समारोह के दौरान अनंत अंबानी ने अपने नीले कुर्ते की जैकेट पर आइकोनिक कार्टियर पैंथर ब्रोच लगाया हुआ था. 

अनंत अंबानी का ये कोई मामूली ब्रोच नहीं था, बल्कि बेहद खास और कीमती हीरों से जड़ा हुआ पैंथर ब्रोच था.

इस खास कार्टियर पैंथर ब्रोच में एक बड़े आकार के पन्ना रत्न पर एक 'पैंथर' को आराम से बैठा हुआ दिखाया गया है. 

प्लेटिनम या फिर सोने में बने पैंथर के शरीर पर हीरे जड़े हुए हैं और आंखें नाशपाती के आकार के पन्ने से बनी होती हैं.

इस ब्रोच का असली नाम 'Panthere de Carties Brooch' है और इसकी अनुमानित  कीमत करीब 1,13,51,087 से 1,32,26,085 रुपये के बीच है. 

Panther Brooch को 1914 में Jacques Cartier ने डिजाइन किया था, जो कार्टियर फैमिली की तीसरी पीढ़ी से थे.

इस ब्रोच का ऑर्डर करने वालों में Duchess Of Windsor का नाम है, जिन्होंने इसे 1949 में मंगाया था. 

कार्टियर पैंथर ब्रोच को एंजेलीना जोली, साराह जेसिका पार्कर और केट ब्लैंचेट जैसे हॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी पहना है.