08 July 2024
By: Business Team
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर शहनाई बजने वाली है और परिवार में जश्न का माहौल है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी (Anant Ambani-Radhika Merchant) के बंधन में बंधेगे, ये समारोह मुंबई में आयोजित होगा.
अनंत अंबानी की शादी का कार्ड देश ही नहीं, विदेशी मेहमानों तक भी पहुंच चुका है, जो अंबानी फैमिली के फंक्शन में शरीक हो सकते हैं.
खेल जगत की दिगग्ज हस्ती फुटबॉलर डेविड बेकहम और उनकी पत्नी विक्टोरिया बेकहम को मुकेश अंबानी ने शादी का निमंत्रण भेजा है.
इंडिया टुडे को एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबानी के विदेशी मेहमानों की लिस्ट में David Beckham और Victoria Beckham शामिल हैं.
बीते साल 2023 में यूनिसेफ के सद्भावना राजदूत के रूप में भारत दौरे पर आए डेविड बेकहम मुंबई में Antilia पहुंचे थे. यहां मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने उनकी मेजबानी की थी.
इसके अलावा दूसरे कई बड़े अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटीज को Anant-Radhika की शादी का न्योता भेजा गया है.
इस लिस्ट में कैनेडियन रैपर और सिंगर ड्रैक (Drake) भी शामिल हैं, जो शादी में शामिल होने मुंबई आ सकते हैं.
इसके अलावा अंबानी के विदेशी मेहमानों में सिंगर Adele और अमेरिकी गायिका Lana Del Rey भी शामिल हैं.