12 July 2024
By Business Team
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी आज है.
मुंबई के BKC में अनंत-राधिका की शादी (Anant Radhika Wedding) होगी. यहां तीन दिन तक कार्यक्रम चलेगा. इस दौरान बीकेसी के सभी कर्मचारियों को WFH दे दिया गया है.
इस बीच, एक रिपोर्ट का दावा है कि अंबानी फैमिली ने रिलायंस के कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट बॉक्स भेजा है, जिसमें कई तरह की चीजे हैं.
'vibewithtanya' नामक इंस्टाग्राम यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रिलायंस के कर्मचारियों को मिले गिफ्ट बॉक्स दिखाया है.
वीडियो में बताया गया है कि रिलायंस के कर्मचारियों को गिफ्ट बॉक्स (Gift Box to RIL Employees) में क्या-क्या मिला है.
गिफ्ट बॉक्स में हल्दीराम भुजिया, चिवड़ा नमकीन से लेकर कई तरह के स्वीट्स शामिल है. पैकेज के साथ एक चांदी का सिक्का भी था.
इंस्टाग्राम यूजर ने ये वीडियो अनंत-राधिका की शादी की बधाई देते हुए पोस्ट किया था. एक अन्य रिलायंस के कर्मचारी ने इस गिफ्ट बॉक्स के लिए थैंक्स बोला और बधाई दी.
अंबानी फैमिली रिलायंस कर्मचारी को गिफ्ट के तौर पर दिया गया यह बॉक्स चटक लाल रंग का है.
इसके ऊपर लिखा है कि हमारे देवी-देवताओं की कृपा से, हम अनंत और राधिका की शादी का जश्न मना रहे हैं.
बता दें अनंत-राधिका के फेरे आज रात 9:30 बजे होंगे. उससे पहले 8 बजे वरमाला सेरेमनी आयोजित होगी.